चैनल हिंदुस्तान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट के एक जज ने सारधा चिट फंड घोटाला मामले से खुद को अलग कर लिया है। इसके बाद सुनवाई की अगली तिथि तय कर दी गयी।
बुधवार को पश्चिम बंगाल प्राधिकारियों पर शारदा चिटफंड घोटाले की जांच में बाधा उत्पन्न करने के आरोप लगाने वाली सीबीआई की याचिका पर सुनवाई होनी थी। सुनवाई से पहले जस्टिस एल नागेश्वर राव ने खुद को इस मामले से अलग कर लिया।
ज्ञात हो कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार पर सारधा चिट फंड घोटाला मामले की जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए अवमानना की याचिका दायर की थी।