चैनल हिंदुस्तान डेस्क: भारत ने पुलवामा हमले में जैश-ए-मोहम्मद की संलिप्तता के ब्यौरों तथा पाकिस्तान में मौजूद संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के शिविरों के बारे में एक डोजियर पड़ोसी देश को बुधवार को सौंपा। यह डोजियर पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को सौंपा गया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तानी पक्ष को एक डोजियर सौंपा गया, जिसमें पुलवामा हमले में जैश की संलिप्तता तथा जैश आतंकवादी शिविरों और उसके नेतृत्व की मौजूदगी का विशिष्ट ब्यौरा दिया गया है। पाकिस्तान को यह अवगत कराया गया है कि भारत उम्मीद करता है कि पाकिस्तान उसके नियंत्रण वाली भूमि से उपजने वाले आतंकवाद के खिलाफ फौरन और पुष्टि की जा सकने योग्य कार्रवाई करेगा। पाकिस्तानी राजनयिक को विदेश मंत्रालय ने तलब किया था। जैश ने पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले में 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गये थे।
