चैनल हिंदुस्तान डेस्क: जम्मू-कश्मीर(Jammu Kashmir) में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबल एक्शन में हैं, लेकिन आतंकी भी अपने नापाक मंसूबों से बाज नहीं आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर में एक मेजर समेत चार जवान अलग-अलग आतंकी घटनाओं में शहीद हो चुके हैं। जबकि सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर सज्जाद भट्ट समेत तीन आतंकियों को ढेर किया है। अनंतनाग में आतंकियों से आज भी सुबह से मुठभेड़ चल रही है।
24 घंटों में किन-किन हमलों में शहीद हुए जवान?
आज अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर हुआ, जिसमें दो आतंकी मारे गए और एक जवान शहीद हो गया। वहीं कल भी अनंतनाग में आतंकियों से एनकाउंटर में मेजर शहीद हो गए। इसके अलावा कल ही पुलवामा में सेना की गाड़ी पर हमला हुआ। इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए, जबकि सात जवान घायल हैं।
मारा गया पुलवामा हमले का गुनहगार सज्जाद भट्ट
इसी साल 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला हुआ था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के चार महीने बाद आज सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर सज्जाद भट्ट को मार गिराया। सज्जाद भट्ट उस गाड़ी का मालिक था जिस गाड़ी में विस्फोट रखकर सीआरपीएफ के काफिल से टकराया गया था।