चैनल हिंदुस्तान डेस्क: विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की विधिवत जमीनी लड़ाई सोमवार को ‘घर-घर रघुवर’ अभियान से शुरू होगी। इस अभियान के तहत मंत्री से लेकर आम कार्यकर्ता केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे। मतदाताओं से संवाद भी करेंगे। मुख्यमंत्री खुद 11 सितंबर को इस अभियान से जुड़ेंगे और खिजरी विधानसभा के मतदाताओं से मुखातिब होंगे।
मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार के विकास कार्यों को आधार बनाकर इस अभियान का नाम ‘घर-घर रघुवर’ रखा गया है। जाहिर है मुख्यमंत्री रघुवर दास के चेहरे को सामने रखकर सोमवार से भाजपा प्रत्यक्ष रूप से चुनाव प्रचार में उतरेगी। अभियान राज्य के प्रत्येक मंडल के प्रत्येक गांव तक आचार संहिता लागू होने तक चलेगा। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 सितंबर के दौरे के तत्काल बाद 15 सितंबर से ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ निकाली जाएगी।
इस यात्रा के दौरान पार्टी के शीर्ष नेता से लेकर आम कार्यकर्ता चुनाव में जीत के लिए अधिक से अधिक मतदाताओं से मिलकर उनका आशीर्वाद लेंगे। बात दें कि इससे पूर्व पांच से आठ सितंबर तक भाजपा ने मंडल स्तर पर बड़े नेताओं के प्रवास का कार्यक्रम किया था, जिसमें मुख्यमंत्री से लेकर तमाम शीर्ष पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस सम्मेलन के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव में उतरने के टिप्स भी दिए गए।