Breaking News
Home / राज्य / झारखंड / झारखंड को मिला नया विधानसभा भवन, PM मोदी ने किया उद्घाटन

झारखंड को मिला नया विधानसभा भवन, PM मोदी ने किया उद्घाटन

चैनल हिंदुस्तान डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुप्रतीक्षित झारखंड का नया विधानसभा भवन गुरुवार को राज्‍य को सौंप दिया। अलग राज्‍य बनने के 19 साल बाद अब झारखंड को अपनी भव्‍य विधानसभा मिली है। प्रधानमंत्री ने स्‍पीकर दिनेश उरांव, राज्‍यपाल द्रौपदी मूर्मू और मुख्‍यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में देश को एक साथ तीन बड़ी योजनाओं किसान मानधन, एकलव्‍य मॉडल स्‍कूल, स्‍वरोजगार पेंशन योजना की सौगात देने पहुंचे हैं। पीएम साहिबगंज बंदरगाह का भी उद्घाटन कर रहे हैं। इधर धुर्वा प्रभात तारा मैदान के मुख्‍य कार्यक्रम स्‍थल पर पीएम मोदी को शॉल देकर राज्‍यपाल द्रौपदी मूर्मू और पगड़ी भेंट कर मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने स्‍वागत किया।

मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधुनिक भारत के निर्माता हैं। सृष्टि के सृजनकर्ता भगवान विश्‍वकर्मा के जन्‍मदिन 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्‍मदिन की अग्रिम बधाई देते हुए उनहोंने कहा कि पीएम ने भगवान विश्‍वकर्मा की तरह ही भारत का सबल-समृद्ध सृजन किया है।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उदृत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके सपने को पूरा किया। अनुच्‍छेद 370 हटाने को साहसिक कार्य बताते हुए गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड की जनता की ओर से आभार व्‍यक्‍त किया। तीन तलाक को खत्‍म करने पर भी उन्‍होंने पीएम का गुणगान किया। सीएम ने सभा में उपस्थित जनसमूह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खड़ा होकर करतल ध्‍वनि से स्‍वागत करने का आह्वान किया।

आज के दिन को झारखंड के लिए ऐतिहासिक और स्‍वर्णिम दिन बताते हुए सीएम ने कहा कि वर्ष 2000 में अलग राज्‍य बनने के बाद भी हम किराये के भवन में विधानसभा संचालित कर रहे थे। झारखंड को नया विधानसभा भवन सौंपने के लिए उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। साहिबगंज में मल्‍टीमॉडल पोर्ट के उद्घाटन पर सीएम ने खुशी जाहिर की। कहा कि इससे बड़ी संख्‍या में संताल के लोगों को रोजगार मिलेगा।

सीएम ने कहा कि इसी धरती से दुनिया की सबसे बड़ी हेल्‍थकेयर योजना पीएम मोदी ने शुरू की थी। इसके बाद हमने नि:शुल्क 57 लाख परिवारों तक गोल्‍डन कार्ड पहुंचाया जा रहा है। झुग्‍गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए शुरू किए गए अटल क्लिनिक को भी उन्‍होंने मील का पत्‍थर बताया। कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए सीएम रघुवर ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सम्‍मान योजना के साथ ही मुख्‍यमंत्री कृषि अाशीर्वाद योजना शुरू की गई है। ताकि किसान भाई सम्‍मान से जीवन जी सकें।

सीएम ने डबल इंजन की सरकार के फायदे बताते हुए कहा कि किसानों को सालाना 35 हजार रुपये तक उनके खाते में दिए जा रहे हैं। किसानों के लिए शुरू की गई किसान मानधन योजना को भी सीएम ने उनका संबल बताया। पूरी इमानदारी से झारखंड सरकार जनता की सेवा में लगी है।

खुदरा व्‍यापारियों के लिए शुरू की जा रही पेंशन योजना और एकलव्‍य मॉडल स्‍कूलों को जनजीवन की बेहतरी से जोड़ते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इससे लोगों का जीवनस्‍तर ऊंचा उठाने में मदद मिलेगी। सीएम ने चंद्रयान 2, एयर स्‍ट्राइक और सर्जिकल स्‍ट्राइक के लिए केंद्र की मोदी सरकार और भारतीय सेना की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि सरकार के 100 दिन पूरे हुए हैं। इसमें हमने नए भारत के निर्माण की परिकल्‍पना को साकार किया है। हम 2014 से ही अनवरत देश सेवा में लगे हैं।

मार्च में ही श्रमिकों के लिए मानधन योजना शुरू की गई है। संतोष गंगवार ने कहा कि व्‍यापारियों और छोटे दुकानदार के जीवन को गरिमापूर्ण बनाने का काम भाजपा सरकार ने किया है। इसलिए कहा जाता है कि मोदी है तो मुमकिन है। श्रम मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्‍छाशक्ति है कि सबके लिए पेंशन की सुविधा शुरू की जा रही है।

Spread the love

About desk

Check Also

7 सितंबर को PK संग रांची जायेंगे नीतीश

चैनल हिंदुस्तान डेस्क: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *