डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अब तक की सबसे बड़ी स्वास्थय योजना (आयुष्मान भारत योजना) लांच हो चुकी है। इस योजना के तहत करीब 50 करोड़ भारतीय लाभान्वित होंगे। इस योजना में गरीब परिवारों को 5 लाख तक का मेडिकल क्लेम मिलेगा। इसके साथ ही इस योजना से 1 लाख लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इस योजना के तहत सरकार जन-धन योजन की तरह ही आयुष्मान मित्र बनाएगी। जिससे जुड़ कर पैसा कमा सकते है। सभी सूचीबद्ध अस्पताल में रोगियों की सहायता के लिए ”आयुष्मान मित्र” होंगे जो लाभार्थियों और अस्पताल के बीच समन्वय करेगा। वे सहायता डेस्क संचालित करेंगे और योजना में पंजीकृत करने एवं पात्रता की पुष्टि के लिए दस्तावेजों की जांच करेंगे।
इस योजना के तहत सरकार जन-धन योजना की तरह ही आयुष्मान मित्र बनाएगी। स्वास्थ्य मित्र ठीक उसी तरह होंगे जैसे जनधन योजना में बैंक मित्र लोगों का खाता खुलवाने के साथ-साथ बैंकिंग ट्रांजैक्शन कराते हैं। आयुष्मान मित्र को जहां 15 हजार रुपए मंथली मिलेंगे, वहीं बड़े प्रोफेशनल्स को 50 हजार से लेकर 90 हजार रुपए तक की सैलरी दी जाएगी।
इस तरह होगी नियुक्ति
आयुष्मान भारत योजना को लागू करने वाली नेशनल हेल्थ एजेंसी द्वारा यंग प्रोफेशनल्स प्रोग्राम शुरू किया जाना है। इस प्रोग्राम के तहत 32 साल से कम उम्र के लोगों को नियुक्त किया जाएगा।
क्यों चाहिए स्वाथ्य मित्र?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, आयुष्मान भारत स्कीम के तहत सरकार का फोकस गरीब और वंचित तबके के लोगों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने पर है। इसलिए इन लोगों को आसानी से इस स्कीम में जोड़ने के लिए सरकार को उन्हीं के बीच के आम लोगों की जरूरत होगी, जो लोगों को आयुष्मान स्कीम के फायदे बता सकें और स्कीम से जुड़ने के लिए राजी कर सकें। इसके अलावा लोगों को आसानी से इंश्योरेंस का लाभ मिल सके, ये सुनिश्चित करने में भी स्वास्थ्य मित्र मददगार होंगे।
क्या चाहिए होगी क्वालिफिकेशन
पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
बीटेक वाले आवेदन कर सकते हैं।
अलग-अलग क्षेत्रों के एक्सपर्ट।
जिनेक पेपर पब्लिश हो चुके हैं।
जिनके पास पब्लिक हेल्थ सिस्टम प्रोजेक्ट्स में काम करने का अनुभव है।