चैनल हिंदुस्तान डेस्क: राष्ट्रपति के अभिभाषण में सर्जिकल स्ट्राइक और राफेल लड़ाकू विमानों को भी जगह मिली। राष्ट्रपि ने कहा कि बदलते हुए भारत ने सीमा पार आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक करके अपनी ‘नई नीति और नई रीति’ का परिचय दिया है। राष्ट्रपति ने बताया कि पिछले साल भारत उन चुनिंदा देशों की पंक्ति में शामिल हुआ है जिनके पास परमाणु त्रिकोण की क्षमता है। राष्ट्रपति ने कहा, ‘हमारी सेनाएं और उनका मनोबल, 21वीं सदी के भारत के सामर्थ्य का प्रतीक है। मेरी सरकार ने चार दशकों से लंबित वन रैंक वन पेंशन की मांग को न सिर्फ पूरा किया बल्कि 20 लाख पूर्व-सैनिकों को 10,700 करोड़ रुपए से ज्यादा के एरियर का भुगतान भी किया है।’ राफेल विमानों का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, ‘दशकों के अंतराल के बाद भारतीय वायुसेना, आने वाले महीनों में, नई पीढ़ी के अति आधुनिक लड़ाकू विमान-राफेल को शामिल करके, अपनी शक्ति को और सुदृढ़ करने जा रही है।’
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल की वजह से उन लोगों को भारतीय नागरिकता मिलने में मदद मिलेगी, जो भारत के बाहर शरणार्थी का जीवन जी रहे हैं। उनकी कोई गलती नहीं, लेकिन वे हालात के मारे हैं।