चैनल हिंदुस्तान डेस्क: कर्नाटक में जारी सियासी संकट के बीच बागी विधायकों के इस्तीफे के संबंध में विधानसभा स्पीकर के अधिकार क्षेत्र का सम्मान करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बागी विधायकों के इस्तीफे पर फैसला स्पीकर पर छोड़ा। कोर्ट ने कहा स्पीकर उचित समय के भीतर फैसला लें लेकिन उचित समय क्या होगा, यह स्पीकर को ही तय करना है।
हालांकि इसके साथ ही बागी 16 विधायकों को कोर्ट से राहत भी मिली है। कोर्ट ने साफ किया है कि ये बागी विधायक विधानसभा की कार्रवाई में भाग लेने या न लेने के लिए स्वतंत्र हैं। यानी ये विधायक 18 जुलाई को बहुमत परीक्षण (फ्लोर टेस्ट) के समय अनुपस्थित रह सकते हैं। ऐसी स्थिति में 224 सदस्यीय विधानसभा में कुमारस्वामी के नेतृत्व में जेडीएस-कांग्रेस सरकार के पक्ष में बहुमत का आंकड़ा नहीं रह जाएगा। इस सूरतेहाल में एचडी कुमारस्वामी की सरकार गिर सकती है।