चैनल हिंदुस्तान डेस्क: कोलकाता के जामताला में पुलिस एसटीएफ ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान एसटीएफ ने लगभग सात दर्जन से अधिक पिस्टल बरामद की हैै।
Kolkata Police STF arrested 7 persons yesterday and recovered 90 pieces of semi-finished improvised 9mm pistols after a raid at a factory in Jamtala. pic.twitter.com/sRSn6hxHAh
— ANI (@ANI) April 5, 2019
ख़बरों के मुताबिक कोलकाता पुलिस एसटीएफ ने जामताला में एक फैक्ट्री में छापा मारकर 9mm की 90 अ आधी बनी पिस्टल बरामद की है। इसके अलावा भारी मात्रा में पिस्टल बनाने का भी सामान बरामद किया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है।