चैनल हिंदुस्तान डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण किया। यह प्रतिमा वाराणसी एयरपोर्ट पर है। इसके बाद उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के दौरान पूजा अर्चना की और पौधारोपण अभियान ‘‘आनंद कानन’ की शुरुआत भी की। प्रधानमंत्री आज वाराणसी पहुंचे हैं वे यहां पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे।
वाराणसी पहुंचने पर हवाईअड्डे पर उनका स्वागत जेपी नड्डा, प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय ने की। नरेंद्र मोदी ने कल ट्वीट कर जानकारी दी थी कि पार्टी की प्रेरणा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू होगा।
प्रधानमंत्री लालपुर में दीनदयाल उपाध्याय व्यापार सुविधा केंद्र में लगभग 5,000 पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, जहां वह सदस्यता अभियान को शुरू करेंगे और कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी करेंगे। लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद मोदी का अपने निर्वाचन क्षेत्र का यह दूसरा दौरा है।