चैनल हिंदुस्तान डेस्क: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में पश्चिम बंगाल के पांच जिलों की आठ सीटों पर रविवार को मतदान शुरू हो गया। इन आठ सीटों पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस, बीजेपी, कांग्रेस और वाम मोर्चा घटकों- माकपा, भाकपा और फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशियों के बीच मुख्य मुकाबला है।
मतदान शुरू होने के साथ ही छिटपुट घटना भी शुरू हो गयी, कहीं बीजेपी के कार्यकर्तओं पर हमला हुआ तो कहीं तृणमूल के कार्यकर्तओं पर हमला हुआ।
बीजेपी प्रत्याशी भारती घोष के गाड़ी में तोड़-फोड़ किया गया वहीं बंगाल बीजेपी अध्यक्ष मेदनीपुर से प्रत्याशी दिलीप घोष का विरोध किया गया।
छिटपुट घटनाओं के बाद भी मतदाताओं में उत्साह कम नहीं हुआ, दोपहर 1 बजे तक
55.58 फीसदी मतदान हुआ।
तमलूक – 59.07 फीसदी
कांथी – 57.09 फीसदी
घाटाल – 54.9 फीसदी
झारग्राम (ST) – 58.21 फीसदी
मेदिनीपुर – 53.02 फीसदी
पुरुलिया – 56.60 फीसदी
बांकुरा – 52.82 फीसदी
बिष्णुपुर (SC) – 52.84 फीसदी