चैनल हिंदुस्तान डेस्क: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव जारी है।
पश्चिम बंगाल के मतदातों में मतदान के प्रति उत्साह साफ़ देखा जा सकता है। मतदान के 4 घंटे बाद में 11 बजे तक 33.45 प्रतिशत मतदान हो चूका है।
रायगंज में 34.01% मतदान हुआ तो जलपाईगुड़ी 36.22% वहीं दार्जिलिंग 30.12% मतदान हो चूका है।
