चैनल हिंदुस्तान डेस्क: राजस्थान के कोटा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद ओम बिरला को बुधवार को सर्वसम्मति से लोकसभा स्पीकर चुन लिया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उन्हें स्पीकर की कुर्सी तक ले गए। जिसके बाद कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने उनको पद पर आसीन किया।
पीएम मोदी ने इसके बाद नए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की जमकर तारीफ कर कहा कि सदन में हमने कई बार देखा है वह मुस्कुराते हैं तो बेहद ही हल्के अंदाज में और वह बोलते हैं तो बेहद हल्के अंदाज में। इसलिए सदन में मुझे कभी-कभी डर लगता है कि उनकी जो नम्रता और विवेक है कहीं कोई उसका दुरुपयोग न कर ले। लेकिन मैं सरकार की ओर से अध्यक्ष को विश्वास दिलाता हूं कि उनके काम को सरल करने में अपनी शत-प्रतिशत भूमिका निभाएंगे।
उन्होंने कहा कि ‘हम सबके लिए गर्व का विषय है कि स्पीकर पद पर आज हम ऐसे व्यक्ति का अनुमोदन कर रहे हैं, जिन्होंने छात्र राजनीति से ही जीवन का सर्वाधिक उत्तम समय, बिना किसी ब्रेक के समाज की किसी न किसी गतिविधि में व्यतीत किया।’
पीएम ने कहा ‘ओम बिरला की पूरी कार्यशैली समाज सेवा से जुड़ी रही है। जब गुजरात में भयंकर भूकंप आया तब बहुत लंबे समय तक वे (बिरला) कच्छ में रहे और अपने इलाके के युवा साथियों को लेकर आए और पीड़ितों की सेवा का काम किया था।’