चैनल हिंदुस्तान डेस्क:- लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 9 राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान की 13-13, बिहार की 5, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 17 और झारखंड की 3 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके इलावा ओडिशा की 6 और पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं।
चौथे चरण में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, साक्षी महाराज, डिंपल यादव, उपेंद्र कुशवाहा, सलमान खुर्शीद, कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ, उर्मिला मांतोडकर और प्रमोद महाजन की बेटी पूनम जैसे नेताओं की किस्मत आज ईवीएम में बंद होगी।