चैनल हिंदुस्तान डेस्क: लोकसभा चुनाव के अंतिम और सातवें चरण के मतदान में आज पश्चिम बंगाल की नौ सीट पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ। कोलकाता उत्तर, कोलकाता दक्षिण, दमदम, बारासात, बशीरहाट, जादवपुर, डायमंड हार्बर, जयनगर (एससी) और मथुरापुर (एससी) सीट पर मतदान जारी है। कुल 1,49,63,064 मतदाता 111 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज करेंगे।
कई बूथों से इवीएम खराब होने की सूचना है फिर भी मतदान का फीसदी अच्छा रहा दूसरे राज्यों के मुकाबले। सुबह नौ बजे तक 14.17 फीसदी मतदान हुआ।
नौ बजे तक बारासात में 14.78, दमदम में 16.57,बशीरहाट में 15.67, जयनगर में 11.43,मथुरापुर में 15.68, डायमंड हार्बर में 13.32, जाधवपुर में 17.11, कोलकाता साउथ में 12.47 और कोलकाता नॉर्थ से 11.08 फीसदी मतदान हुआ।