चैनल हिंदुस्तान डेस्क: लखनऊ में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के रोडशो के लिए पंजाब से खास तौर पर ‘लकी बस’ मंगाई गई है। सिक्यॉरिटी फीचर से लैस यह बस बेहद ही आरामदायक है। सोमवार को होने वाले इस रोडशो के लिए इस बुलेटप्रूफ़ बस का इंतजाम किया गया है। इस बस का इस्तेमाल पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमिरंदर सिंह 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कर चुके हैं। कांग्रेस इस बस को अपने लिए ‘लकी’ मानती है। क्योंकि, कई राज्यों में शिकस्त खाने के बाद कांग्रेस ने पंजाब में जीत का स्वाद चखा था। कैप्टन के नेतृत्व में कांग्रेस को 117 में 77 सीटें मिली थीं।
अंग्रेजी अख़बार टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ‘लकी’ बस में हाइड्रॉलिक सीट लगी है। जिसमें एक बटन दबाने से सीट पर बैठा आदमी बस की छत पर आ जाएगा। वातानुकूलित सुविधा से लैस इस बस में 12 लोगों के बैठने के पूरा लग्जरी इंतजाम है। इसमें लोगों को संबोधित करने वाले तमाम हाईटेक उपकरण लगे हुए हैं। इसमें खाने-पीने के लिए एक छोटी सी पैंट्री भी बनी हुई है।