चैनल हिंदुस्तान डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव 2019 में पार्टी की बड़ी हार के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहती हैं। आज उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना चाहती हूं। ममता से प्रेस कॉन्फ्रेंस से पूर्व अपने मंत्रियों के साथ बैठक की थी।
उन्होंने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बात कही कि उन्होंने अपनी पार्टी की बैठक में इस्तीफे की पेशकश की, लेकिन पार्टी के बड़े नेता नहीं मान रहे। बैठक में ममता ने भाजपा के साथ साथ चुनाव आयोग को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने भाजपा पर विभाजन की राजनीति का आरोप लगाया और चुनाव आयोग पर भी पार्टी विशेष के लिए काम करने का आरोप लगाया।
ममता ने कहा लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय बलों ने हमारे खिलाफ काम किया है। एक आपातकालीन स्थिति बनायी गयी थी। हिंदू-मुस्लिम विभाजन हो गया और वोट बंट गये। हमने चुनाव आयोग से शिकायत की लेकिन कुछ भी नजर नहीं आया।