चैनल हिंदुस्तान डेस्क: हावड़ा में प्रशासनिक बैठक के पूर्व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हावड़ा के फोरसर रोड स्थित बस्ती इलाके में औचक दौरे पर पहुंच गईं। सीएम के अचानक इस दौरे से अधिकारी सकते में थे। सीएम बस्ती इलाके में अव्यवस्था व बदहाली को देख नाराज हुईं। उन्होंने बस्ती के लोगों से बात की और उनकी समस्याओं के बारे में जाना।
इलाके में शौचालय की कमी पर वह बेहद नाराज़ हुईं। साथ ही यहां के लोगों का राशन कार्ड नहीं बनाए जाने पर भी अधिकारियों को उन्होंने लताड़ लगाई। इलाके में विकास का काम नहीं होने को लेकर मंत्री व जिलाध्यक्ष अरूप राय से उन्होंने जवाब मांगा।
बैठक के दौरान उन्होंने विशेषकर हावड़ा के बस्ती इलाकों के विकास पर प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर एमएलए तक को विशेष ध्यान देने की बात कही। बैठक के दौरान उन्होंने हावड़ा में जलजमाव की समस्या को प्रमुखता से उठाया और उसके निदान को कदम उठाने को कहा।
ममता ने कहा, पैसा खर्च करने के बावजूद विकास कार्य में तेजी क्यों नहीं आ रही है? विकास कार्यों व विकास के अधूरे पड़े कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जायेगा, जिसका नेतृत्व डीएम मुक्ता आर्य करेंगी। इस मौके पर ग्रामीण हावड़ा के प्रशासनिक अधिकारियों से विशेषकर उलबेडिया और अामता में बाढ़ की संभावित स्थिति से निपटने को उन्होंने सतर्क रहने को कहा।