चैनल हिंदुस्तान डेस्क: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीएमसी उम्मीदवार प्रसून बनर्जी के समर्थन में बुधवार को आंदुल के राजबाड़ी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में आंधी-तूफान के अंदेशा के तहत संभावित हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। सरकार नुकसान को जितना हो सके कम करने की पूरा कोशिश में जुटी हुई है।
सात चरण के चुनाव पर फिर एक बार अपनी आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा कि यह काफी लंबा है। इससे परेशानी होगी। कहा हमारी सरकार बीते पांच साल में विकास की गाड़ी को काफी तेजी से आगे बढ़ाई है। पूर्व के शासन में बंगाल विकास से वंचित रहा है।
सीएम ने कहा कि मोदी बंगाल के संपर्क में कुछ नहीं जानते हैं। हमारे एक ब्लाक प्रेसिडेंट की जो योग्यता है, वह अमित शाह के पास नहीं है। वहीं जो हमारे पार्टी के एक जिला अध्यक्ष की जो योग्यता है, वह मोदी बाबू के पास नहीं है। भाजपा को फेक पार्टी बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब ये लोग(भाजपा) देश से विदा लेंगे।
अमित शाह के बुधवार को बंगाल में सभा के दौरान राज्य में एनआरसी लागू करने के बयान पर बरसते हुए सीएम ने कहा कि हम एनआरसी को लागू नहीं करने देंगे। पहले वे गुजरात, बिहार, दिल्ली संभाले फिर बंगाल देखेंगे। बंगाल के जंगलमहल में अब माओवादी गतिविधियां खत्म हो गईं हैं, यह आपलोग नहीं कर पाए। हुंकार भरकर, भय दिखाकर, चमकाकर कोई लाभ नहीं होगा मोदी बाबू।