चैनल हिंदुस्तान डेस्क: मिशन 2019 को लेकर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल मायावती ने ट्विटर ज्वाइन कर लिया है। बता दें कि मायावती ने ये फैसला एक नेता के कहने पर लिया है। गौरतलब है कि 22 जनवरी को ट्विटर ज्वाइन किया था और आज (बुधवार) उनका ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड हुआ है। उनका आधिकारिक ट्विटर हैंडल @sushrimmayawati है । मायावती के ट्विटर पर आते ही कई नेताओं ने उनका स्वागत करते हुए ट्वीट किया।
बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बेटे व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के आग्रह पर मायावती ने ट्विटर ज्वाइन किया है। मायावती के इस फैसले से खुश होकर तेजस्वी ने उनका स्वागत किया और लिखा- आखिरकार आपको यहां देखकर खुशी हुई। मुबारक हो कि आपने 13 जनवरी को लखनऊ में हमारी बैठक के दौरान ट्विटर से जुड़ने के मेरे अनुरोध को स्वीकार किया और सम्मानित किया।