चैनल हिंदुस्तान डेस्क: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 में पश्चिम बंगाल में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में कई चेहरे बंगाल से भी हो सकते हैं।
शपथ ग्रहण तो शाम सात बजे होगा लेकिन अभी सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही हैं उसके मुताबिक बंगाल से करीब 5-6 सांसदों को कैबिनेट में जगह मिल सकती है। बाबुल सुप्रियो को इस बार कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिल सकता है। साथ ही सूत्रों की मने तो जंगीपुर से भाजपा उमीदवार मफूजा खातून को भी प्रधानमंत्री मोदी के टीम में काम करने का मौका मिल सकता है।
ज्ञात हो कि बंगाल की कुल 42 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने इस बार 18 पर कब्जा जमाया था। जबकि टीएमसी 22 पर ही रुक गई थी, 2014 में ममता बनर्जी की पार्टी के पास 34 का आंकड़ा था।
बंगाल से इन नेताओं में से हो सकते हैं मोदी कैबिनेट का हिस्सा…
- बाबुल सुप्रियो
- दिलीप घोष
- राजू बिष्ट
- डॉ. सुभाष
- लॉकेट चटर्जी
- देबोशीष चौधरी
- अर्जुन सिंह
- सौमित्र खान
- शांतनु ठाकुर
- एसएस आहूलवालिया (लोकसभा स्पीकर या डिप्टी स्पीकर)
- मफूजा खातून
गौरतलब है कि बंगाल में बीजेपी को इस बार 40 फीसदी वोट मिला है। ऐसे में बीजेपी अभी से ही 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर नज़र गड़ाए बैठी है। यही कारण है कि बंगाल को साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है।
लोकसभा चुनाव के दौरान मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवार को नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बुलाकर पार्टी ने बड़ा संदेश दिया है। आज 54 कार्यकर्ताओं का परिवार दिल्ली पहुंच गया है।