चैनल हिंदुस्तान डेस्क: नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम पद की शपथ दिलवाई। पीएम के साथ 24 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली है। पीएम मोदी के बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, सदानंद गौड़ा, निर्मला सीतारमण, रामविलास पासवान ने शपथ ली। पीएम मोदी की नई कैबिनेट की बैठक शुक्रवार सुबह 11 बजे होगी।
ये है मोदी कैबिनेट 2.0 की पूरी लिस्ट
पीएम मोदी के बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, सदानंद गौड़ा, निर्मला सीतारमण, राम विलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, थावर चंद गहलोत, एस जयशंकर, रमेश पोखिरियाल निशंक, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, डॉ. हर्षवर्धन, प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी, प्रह्लाद जोशी, डॉ. महेंद्र नाथ पांडे, अरविंद सावंत, गिरिराज सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।
इस मौके पर करीब 6000 लोग शामिल हैं जिनमें कई नामचीन हस्तियां हैं। इस समारोह में BIMSTEC देशों के नेताओं सहित कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कई राज्यों के चीफ मिनिस्टर, कॉरपोरेट जगत के दिग्गज लोग शामिल हुए। पीएम मोदी के आज के इस मंत्रिमंडल में तकरीबन 20 नए चेहरों के साथ 50-60 लोगों मंत्रिपद की शपथ लेने की संभावना जताई जा रही है।