चैनल हिंदुस्तान डेस्क: एक और जहां पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है, ऐसी स्थिति में खुशी की खबर। करोना के सारे डर को उपेक्षा कर मां बनी आरामबाग की सांसद अपरूपा पोद्दार। खुशियों की सौगात आयी आरमबाग की इस सांसद के घर में। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही बंगाली अदाकारा कोयल मल्लिक पुत्र संतान का जन्म दी थी।
गुरुवर सुबह अपरूपा को कन्या संतान की प्राप्ति हुई। सुबह 9:00 बजे एक निजी अस्पताल में उन्होंने कन्या संतान को जन्म दिया। जच्चा – बच्चा दोनों ही सही सलामत है। लॉगडाउन के विकट परिस्थिति में भी, पूरा परिवार इस खुशी की खबर से झूम रहा हैं। रिशरा नगर निगम के काउंसलर तथा संसद के पति शाकिर अली ने यह खुशी की खबर संवाद माध्यम से साझा किया और अपने खुशियां व्यक्त की।
सूत्रों के मुताबिक बच्ची का वजन ३ किलो है और वह पूरी तरह से स्वस्थ है। जहां पूरे विश्व करोना के डर से सिमटा हुआ है वही इस नन्हे मेहमान की स्वागत में परिवार के हर एक सदस्य उत्साहित है। सोशल साइट में आखिर कब होगा इस नए मेहमान का दर्शन यह तो अब वक्त ही बताएगा।