चैनल हिंदुस्तान डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चोर बताया था और ‘चौकीदार चोर है’ का नारा दिया था। वहीं, बीजेपी ने इसे हाथों हाथ लेते हुए पूरे देश में ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान चला दिया। इस कैंपेन के तहत सभी बीजेपी नेता और उनके समर्थक अपने नाम के साथ चौकीदार लिख रहे हैं। मध्य प्रदेश के एक बीजेपी विधायक को अपनी गाड़ी के नंबर प्लेट पर चौकीदार लिखवाना भारी पड़ गया।
मध्य प्रदेश के खण्डवा से लोकसभा प्रत्याशी नन्दकुमार सिंह चौहान के स्वागत के लिए पंधाना विधायक राम दांगोरे खण्डवा आए हुए थे। वहीं, प्रदेश में होली के त्योहार के चलते जगह-जगह गाड़ियों की चेकिंग का अभियान चल रहा था। इसी दौरान एक चेक प्वॉइंट से विधायक राम दांगोरे की गाड़ी गुजर रही थी। तभी पुलिस की नजर उनकी गाड़ी की नंबर प्लेट पर पड़ी। विधायक ने अपनी गाड़ी के नंबर प्लेट पर चौकीदार लिखवा रखा था। इस पर पुलिस ने बीजेपी विधायक का चालान काट दिया। अब विधायक राम दांगोरे का चालान कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बीजेपी विधायक ने चालान काटने के पीछे कांग्रेस का हाथ बताया है। विधायक ने बताया कि उन्होंने अपनी गाड़ी से विधायक की नेम प्लेट हटाकर चौकीदार पंधाना लिखी हुई प्लेट लगाई थी। उन्हें जब ट्रैफिक पुलिस ने रोका तो उन्होंने उनसे पूछा की आचार संहिता में यह कहां लिखा है कि आप गाड़ी पर चौकीदार नहीं लिखवा सकते हैं? साथ ही उन्होंने कहा ‘मैं कानून का सम्मान करता हूं, मैं इसे हटवा लूंगा।’ राम दांगोरे ने बताया कि मोदी जी के लिए जो देशव्यापी “मैं चौकीदार” कैंपेन चल रहा है उसकी सफलता से कांग्रेस बौखला गई है और मंत्रियों के इशारे पर मेरे खिलाफ यह कार्रवाई की गई।
वहीं, चालान काटने वाले ट्रैफिक डीएसपी संतोष कौल का मानना है कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नंबर प्लेट पर नंबरों के अलावा कुछ भी नहीं लिखा जा सकता है। उसी एक्ट के आधार पर ही विधायक राम दांगोरे को नियम बताए गए और उन्होंने भी बात मानी और चालान कटवाने के लिए राजी हो गए।