चैनल हिंदुस्तान डेस्क: भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी बरकरार है। इस बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाक संसद में एलान किया है कि शुक्रवार (1 मार्च) को भारतीय पायलट अभिनंदन को छोड़ा जाएगा। इसके साथ ही पाकिस्तान की तरफ से लगातार बातचीत की पेशकश की जा रही है लेकिन भारत ने साफ तौर पर कह दिया है कि पहले हमारे पायलट की सकुशल वापसी कराओ। इस बीच पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी, मनकोट, खारी करमारा और देगवार में सीजफायर का फिर उल्लंघन किया है। पाकिस्तान सुबह 6 बजे से इन इलाकों में रह रहकर मोर्टार दाग रहा है और फायरिंग कर रहा है। भारतीय जवान पाकिस्तान की इस फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। दोपहर तीन बजे से फायरिंग फिर शुरू हो गई है।
अमेरिका ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर भारतीय हमले का खुलेआम समर्थन किया है। इससे पहले अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान जारी कर पाकिस्तान से आतंकी ठिकानों के खिलाफ सार्थक कार्रवाई करने को कहा था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस जैसे देश पहले ही भारत के कदम का समर्थन कर चुके हैं। दूसरी तरफ, जम्मू में सीमा से लगते इलाकों के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। खासकर पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्कूलों को बंद कर दिया गया है। वहीं, समझौता एक्सप्रेस 28 फरवरी को भी नहीं चलेगी। पाकिस्तान ने भारत के साथ मौजूदा तनाव को देखते हुए यह फैसला लिया है।