चैनल हिंदुस्तान डेस्क: मुर्शिदाबाद में मतदान शुरू हो गया है। चुनाव आयोग ने यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मतदान को लेकर लोगों बेहद उत्साह देखा जा रहा है। संवेदनशील बूथों पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए महिलाएं सुबह-सुबह ही मतदान केंद्रों पर लाइन में लग गई हैं। यहां से कुल 11 कैंडिडेट मैदान में हैं। मुर्शिदाबाद के वार्ड नंबर 7 में मतदान के दौरान झड़प की खबरें हैं। इस झड़प में 3 टीएमसी कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। बंगाल में सुबह 10 बजे तक 17.54 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
