चैनल हिंदुस्तान डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला, उन्होंने कहा कि इन्हें तो 56 का नाम सुनते ही परेशानी होने लगती है। कांग्रेस-जनता दल (एस) ‘‘लोगों की पीठ पर वार” कर सत्ता में आये। उन्होंने कहा मैं यहां आया हूं कई तरह की विकास योजनाओं का उद्घाटन करने के लिए।
मोदी ने अपने संबोधन में कहा, विपक्ष के लोग इकट्ठा हो रहे हैं मोदी को हटाने के लिए और मोदी मेहनत कर रहा है आतंकवाद को हटाने के लिए। कर्नाटक में मजबूर सरकार है और आप यह नहीं चाहेंगे कि केंद्र में भी ऐसी ही मजबूर सरकार बने। कई बार हम छोटी गलतियों के लिए बड़ी सजा पाते हैं।