चैनल हिंदुस्तान डेस्क: बजट पेश होने से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बैठकों का दौर जारी है। तमाम सेक्टर के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद अब निर्मला सीतारमण हर राज्यों के वित्त मंत्रियों से मुलाकात करेंगी। उनसे बजट से पहले कई अहम मसलों पर चर्चा करेंगी। बता दें कि 5 जुलाई को निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट है।
जीएसटी काउंसिल की बैठक कल
आम बजट से पहले कल यानी 21 जून को जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली है। इस बैठक में आम लोगों से जुड़ी कई चीजों के टैक्स स्लैब को घटाने पर विचार होने की उम्मीद है। इसके साथ ही बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) बिक्री के लिए 50 करोड़ या अधिक के कारोबार वाली कंपनी के लिए केंद्रीकृत पोर्टल पर ई-इनवायस बनाना जरूरी किए जाने पर भी चर्चा होगी। बैठक में सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था और मई में उम्मीद से कम जीएसटी संग्रह पर भी चर्चा हो सकती है।