चैनल हिंदुस्तान डेस्क: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को लोक संवाद कार्यक्रम पहुंचे। लोक संवाद कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने क्राइम करप्शन से समझौता नहीं करने की बात कही। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि करप्शन के मामले को दूसरे एंगल से देखने की जरूरत नहीं। करप्शन पर किसी का नहीं करते बचाव। एजेंसी किसी को फंसायेगी तो कोर्ट में मामला जायेगा।
सीएम नीतीश ने कहा कि आपसी विवाद के मामले को हमने संभाला है। 13 साल में नवादा में सिर्फ एक बार कर्फ्यू लगा,13 साल में कहीं भी कोई दंगे की वारदात नहीं हुई। नीतीश कुमार ने कहा कि मेरा कोई डबल स्टैंडर्ड नहीं है। मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं नहीं होती। हमने क्राइम करप्शन से कभी समझौता नहीं किया है इसलिए जनता का भरोसा हम पर है।
