चैनल हिंदुस्तान डेस्क: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट देकर एक बार फिर से सत्ता में लाना चाहिए, क्योंकि नरेंद्र मोदी की सरकार राज्य को पिछड़ेपन से बाहर निकाल सकती है। नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार प्रदीप सिंह के समर्थन में रानीगंज प्रखंड के लालजी उच्च विद्यालय मैदान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा नीत राजग सरकार की उपलब्धियां गिनायी।
सीएम नीतीश ने अररिया लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की। नीतीश कुमार ने उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना और किसान सम्मान योजना जैसी गरीबों की मदद करने वाली योजनाओं के लिये केंद्र सरकार की सराहना भी की। उन्होंने महागठबंधन के विपक्षी नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनके बीच राजग जैसी एकता नहीं है।