चैनल हिंदुस्तान डेस्क: पुलवामा आतंकी हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े होने के बारे तमाम सबूतों वाला भारत से भेजा गया डॉजियर पाकिस्तान को मिल गया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि कर दी है। पाक विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत के गिरफ्तार पायलट के बारे में निर्णय अगले कुछ दिन में हो जाएगा। पाकिस्तानी विदेश मंत्री का कहना है कि अगर भारतीय पायलट को लौटाने से दोनों देशों में तनाव कम होता है तो वह इस पर विचार कर सकते हैं।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मुहम्मद फैजल ने इस बात की पुष्टि की है कि पुलवामा हमले के बारे में डॉजियर गुरुवार को मिल चुका है। उन्होंने कहा कि अभी अधिकारियों ने इस डॉजियर का विश्लेषण नहीं किया है, और यदि पर्याप्त साक्ष्य मिलते हैं तो प्रधानमंत्री इमरान खान के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में गिरफ्तार भारतीय पायलट का क्या होना है, इसके बारे में निर्णय अगले कुछ दिनों में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय पायलट ‘सुरक्षित और स्वस्थ हैं। भारत ने इस मामले को हमारे समक्ष उठाया है। हम इस बारे में अगले कुछ दिनों में निर्णय लेंगे कि उनके मामले में जेनेवा कन्वेंशन लागू होता है या नहीं, उन्हें युद्धबंदी का दर्जा दिया जाए या नहीं।’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का यह मानना है कि हमारी हवाई सीमा में भारतीय विमानों का घुसना हमारे ‘सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला’ ही है। लेकिन पाकिस्तान ने जो हवाई हमले किए वह गैर सैन्य निशानों पर था।