चैनल हिंदुस्तान डेस्क: बीजेपी संसदीय दल की बैठक में आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सख्त तेवर दिखाई पड़ा। पीएम मोदी मंत्रियो को लेकर अपनी नाखुशी जाहिर करने में कोई कोताही नहीं बरती। पीएम मोदी ने कहा, ‘जो मंत्री रोस्टर ड्यूटी में उपस्थित नहीं रहते है, उनके बारे में उसी दिन शाम तक मुझे बताया जाये।’ पीएम मोदी ने ये बाते संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी से कही। जाहिर है जो मंत्री अपने रोस्टर ड्यूटी से भागते है, अब उनको इसके लिये जवाब देना पड़ेगा और वो भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को।
बता दें कि संसद का सत्र जब चलता है तब दोनों सदनों में मंत्रियो की रोस्टर ड्यूटी होती है। यानि हर मंत्री के लिये दोनों सदनों में कब अनिवार्य रूप से मौजूद रहना है, इसकी जानकारी संसदीय मंत्री की तरफ से सम्बंधित मंत्री को दे दी जाती है। लेकिन कई बार मंत्री अपने रोस्टर ड्यूटी से अनुपस्थित रहते हैं। उसी को लेकर आज पीएम मोदी ने अपनी नाराजगी व्यक्त की संसदीय दल। जहां दोनों सदनों के सांसद मौजूद थे। इसके अलावा पीएम मोदी ने सांसदों को कहा कि वे सरकारी काम और योजनाओ में बढ़ चढ़ कर भाग ले।
पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि सांसदों और मंत्रियों को संसद में रहना चाहिए। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि राजनीति से हटकर भी सांसदों को काम करना चाहिए। जल संकट जो इस समय लगातार भयावह होते जा रहा है, उसके लिए भी काम करना चाहिए। अपने इलाके के अधिकारियों के साथ बैठक कर जनता की जो समस्याओं के बारे में बात करनी चाहिए।