चैनल हिंदुस्तान डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन शामिल नहीं होंगे। ममता बनर्जी ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है।
ममता ने लिखा है कि शुभकामनाएं नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। संवैधानिक निमंत्रण को स्वीकार कर मेरा शपथ ग्रहण समारोह में आने का प्लान था। लेकिन पिछले एक घंटे से मैं मीडिया रिपोर्ट्स देख रही हूं जिसमें भाजपा दावा कर रही है कि उसके 54 लोग पश्चिम बंगाल में हो रही राजनीतिक हिंसा में मारे गए हैं। जो कि बिल्कुल गलत है।
बंगाल में कोई भी राजनीतिक हत्याएं नहीं हुई हैं। इन मौतों की वजहें व्यक्तिगत, पारिवारिक और अन्य हो सकती हैं, लेकिन कुछ भी राजनीति से संबंधित नहीं है। हमारे पास ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है।
ज्ञात हो कि इस से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शपथ ग्रहण समारोह काआमंत्रण स्वीकार कर लिया था और समारोह में शामिल होने के लिए हामी भी भर दी थी।