चैनल हिंदुस्तान डेस्क: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे। यहां ठाकुर नगर की रैली में उन्होंने लोगों को संबोधित किया। मोदी ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि ये भीड़ देखकर समझ आ रहा है कि दीदी आखिर हिंसा पर क्यों उतर आई हैं। इसके अलावा उन्होंने बजट का जिक्र करते हुए किसानों के लिए की गईं घोषणाएं दोहराईं और उनके फायदे गिनाए। इस रैली के बाद मोदी दुर्गापुर में भी रैली करेंगे।
मोदी ने गिनाए बजट के फायदे
पीएम मोदी ने बंगाल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के इतने साल बाद भी बंगाल में हालात बहुत खराब हैं। हम इस हालात बदलने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कल बजट में ऐलान का जिक्र करते हुए कहा कि ये बजट तो एक शुरुआत भर है चुनाव के बाद जब पूर्ण बजट आएगा तो किसानों युवाओं और कामगारों की स्थिति और बेहतर हो जाएगी।
मोदी ने कहा कि बजट में की गई घोषणाओं से देश के 12 करोड़ से ज्यादा छोटे किसान परिवारों, 30-40 करोड़ मजदूरों और 3 करोड़ से ज्यादा मिडिल क्लास फैमिलीज को फायदा मिलेगा।