चैनल हिंदुस्तान डेस्क: भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष देवजीत सरकार ने बताया कि गुरुवार को नरेंद्र मोदी के साथ यहां के युवा अपना अनुभव साझा करेंगे। खुद प्रधानमंत्री इस बार पश्चिम बंगाल को विशेष महत्व दे रहे हैं। हालांकि वह देश के अन्य हिस्सों में रहनेवाले युवाओं से भी बात करेंगे। प्रधानमंत्री के साथ युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन भी रहेंगी।
देवजीत सरकार ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री तकरीबन आधा घंटे बंगाल के युवाओं से मुखातिब रहेंगे। यहां की कानून व्यवस्था और प्रधानमंत्री के कार्यों पर आमलोगों का अनुभव साझा करेंगे। वीडियो कांफ्रेंस नदिया में होगा। इस बैठक में युवा मोर्चा की ओर से पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा कॉलेज और विश्वविद्यालय से पास करनेवाले छात्रों को इंटर्न शिक्षक के रूप में बहाल करने जैसे मुद्दों को भी उठाया जायेगा। युवा मोर्चा के अनुसार पूरे देश के युवाओं के साथ सीधा संवाद करने के माध्यम से प्रधानमंत्री एक तरह से पूरे देश के सामने पश्चिम बंगाल की बदहाल कानून व्यवस्था को सामने लायेंगे।
