चैनल हिंदुस्तान डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेट्रोटेक 2019 में कहा कि ऊर्जा, सामाजिक-आर्थिक वृद्धि का प्रमुख चालक है। भारत सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था है और 2030 तक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हो सकती है। सौभाग्य योजना के तहत इस साल देश में 100 प्रतिशत घरों में बिजली पहुंचाई जानी है। एलईडी बल्बों के वितरण से एक साल में 17,000 करोड़ रुपये यानी 2.5 अरब डॉलर की बचत हुई है।
मोदी ने कहा कि भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रिफाइनर (परिशोधक) है 2030 तक अपनी परिशोधन क्षमता में 20 करोड़ टन की वृद्धि करेगा। मोदी ने कहा कि उत्पादकों और उपभोक्ताओं के हितों को संतुलित करने के लिए जिम्मेदार मूल्य निर्धारण की ओर बढ़ने की जरूरत है तभी लोगों की ऊर्जा जरूरतों को पूरा किया जा सकता है।
