Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / प्रियंका गांधी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी का मुकाबला मुझ से नहीं राहुल से है

प्रियंका गांधी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी का मुकाबला मुझ से नहीं राहुल से है

चैनल हिंदुस्तान डेस्क: कांग्रेस महासचिव का पद संभालने के बाद से प्रियंका गांधी लगातार पूर्वी उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क में हैं। उन्होंने लखनऊ में रोड शो भी किया। पिछले दो दिनों से प्रियंका गांधी लखनऊ में हैं। आज सुबह तक प्रियंका ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरा मुकाबला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं है, उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी टक्कर देंगे। जयपुर से लौटने के बाद मंगलवार की रात प्रियंका ने अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों से आए पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

करीब 16 घंटे तक चली बैठकों के बाद बुधवार सुबह करीब पांच बजे संवाददाताओं से बातचीत में जब प्रियंका से पूछा गया कि क्या उनका मुकाबला प्रधानमंत्री मोदी से होगा? उन्होंने कहा, ‘मेरे से नहीं, राहुल जी से उनका मुकाबला होगा। राहुल लड़ तो रहे हैं।” पति रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ पर भी प्रियंका ने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, ‘ये चीज़े चलती रहेंगी, मैं अपना काम करती रहूंगी, मुझे बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता।” मालूम हो कि इन दिनों वाड्रा से ईडी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है।

दिल्ली में ईडी की टीम ने उनसे लगातार तीन दिन पूछताछ की थी। मंगलवार को उनसे जयपुर में पूछताछ हुई। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक को लेकर प्रियंका ने कहा कि यहां काफी बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘मैं संगठन के बारे में सीख रही हूं। मैं लोगों की राय सुन रही हूं। आखिर चुनाव कैसे जीता जाए, इस पर भी बात हो रही है।’

Spread the love

About Manntrix

Check Also

स्वतंत्रता दिवस पर बालिका सुरक्षा की शपथ, लेंगे बेटों को अनुशासन में रखने का संकल्प

चैनल हिंदुस्तान डेस्क: उत्तर प्रदेश सरकार स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के दिन समाज के सभी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *