चैनल हिंदुस्तान डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरूवार को हुई एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर हो गए। इस मुठभेड़ में एक नागरिक की मौत हो गई जबकि इस दौरान एक जवान भी शहीद हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पुलवामा के डेलीपुरा गांव में आतंकवादियों के होने की सूचना के बाद तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि वहां छिपे आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये और इस दौरान एक जवान भी शहीद हो गया। उन्होंने बताया कि ताजा रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी। मारे गये आतंकवादियों की पहचान अभी नहीं हुई है। अभी यह भी पता लगाया जाना बाकी है कि उनका संबंध किस आतंकवादी संगठन से था।