पीछे की पॉकेट में रखा पर्स टेढ़ी कर सकता है रीढ़ की हड्डी
डेस्क: आमतौर पर हम पर्स को पैंट की पिछली जेब में ही रखते हैं। पर्स में इतनी सारी चीजें होती हैं कि यह काफी मोटा हो जाता है। इसको पीछे की जेब में रखकर बैठना मांशपेशियों और रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुंचा देता है, जिससे न्यूरो की समस्या बढ़ जाती है। इसलिए इससे सजग रहने की आवश्यकता है। यह जानकारी डॉ. राममनोहर लोहिया संस्थान के न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉ. फरहान ने दी। वह शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में न्यूरो ट्रॉमा पर आयोजित कार्यशाला में शिरकत कर रहे थे। तीन दिवसीय इस आयोजन में देश-विदेश से लगभग 360 न्यूरो विशेषज्ञों हिस्सा ले रहे हैं।
डॉ. फरहान ने बताया कि पर्स जिस ओर रहता है उस पैर की मांशपेशियों को दबाता है। साथ ही पर्स की वजह से लोग थोड़ा तिरछा होकर बैठते हैं। इससे रीढ़ की हड्डी के टेढ़े होने की संभावना बन जाती है। ऐसी अवस्था में थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। उन्होंने बताया कि पर्स को पीछे की जेब में रखकर बैठने से बचना चाहिए। इसके अलावा चोट लगने पर सीटी स्कैन जरूर करवाएं। चोट को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है।