चैनल हिंदुस्तान डेस्क: पांचवें चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष व अमेठी संसदीय सीट से प्रत्याशी राहुल गांधी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इन दौरान उनके मां यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, बहन कांग्रेस की महासचिव व पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका वाड्रा एवं उनका जीजा रॉबर्ट वाड्रा भी उपस्थित थे।
इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी ने गौरीगंज से रोड शो शुरू कर दिया है। उनके साथ प्रियंका वाड्रा, रॉबर्ट वाड्रा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद हैं। इस दौरान प्रियंका के बेटे रेहान वाड्रा और बेटी भी आए हैं। रोड के दौरान भीड़ ने बैरियर तोड़ दिया। कई जगह अफरातफरी का माहौल रहा।