चैनल हिंदुस्तान डेस्क: राहुल गांधी के इस्तीफे से नाराज एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ने दफ्तर के बाहर आत्महत्या करने की कोशिश की। इससे दफ्तर के बाहर थोड़ी देर के लिए वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। उसने वहां एक पेड़ से खुद को लटका लिया, हालांकि वहां मौजूद लोगों ने उसे नीचे उतार लिया। कार्यकर्ता बार-बार राहुल गांधी से इस्तीफा वापस लेने की मांग कर रहा था।
इससे पहले सोमवार को भी एक शख्स ने आत्महत्या की कोशिश की थी। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के पास अपनी कई मांगों को लेकर कैटस के कर्मचारियों ने सोमवार को प्रदर्शन किया था। इसी दौरान उसने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने की कोशिश की।
हालांकि वहां मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया। प्रदर्शन कर रहे लोग कैट्स में पिछले 8 साल से एम्बुलेंस चालक के पद पर ठेके पर काम कर रहे हैं। कैट्स में ठेकेदारी के शोषण के चलते ये कर्मचारी सड़क पर उतरे थे।