चैनल हिंदुस्तान डेस्क: उत्तर कोलकाता से भाजपा उम्मीदवार राहुल सिन्हा ने जाधवपुर के शिक्षानिकेतन में डाला वोट। राहुल सिन्हा 2014 में भी उत्तर कोलकाता से उमीदवार थे। वे दूसरे नंबर पर रहे थे। जीत तृणमूल के सुदीप बनर्जी को मिली थी।
वहीं, उत्तर कोलकाता से भाजपा उम्मीदवार राहुल सिन्हा ने आरोप लगाया है कि कई बूथों पर उनके एजेंट को बैठने नहीं दिया जा रहा है और तृणमूल कार्यकर्ता उनके एजेंट को धमका रहे हैं। विजयगढ़ इलाके में मतदान करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने यह आरोप लगाया।
सिन्हा ने कहा कि एजेंट को न बैठने देने के संबंध में उन्होंने चुनाव आयोग से भी शिकायत की है, हालांकि अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। वह अपने केंद्र का जायजा लेने के लिए निकल रहे हैं। हालात देखने के बाद अन्य गड़बड़ी होने की सूरत में वह आयोग को इसकी जानकारी देंगे।