Breaking News
Home / राज्य / राजस्थान / राजस्थान के दिग्गज गुर्जर नेता अपने बेटे सहित भाजपा में शामिल

राजस्थान के दिग्गज गुर्जर नेता अपने बेटे सहित भाजपा में शामिल

चैनल हिंदुस्तान डेस्क: राजस्थान के दिग्गज गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला और उनके बेटे विजय बैंसला बुधवार को भाजपा में शामिल हो गये। उन्होंने दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, सांसद अनिल बलूनी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि वह गुर्जर आरक्षण आंदोलन से पिछले 14 साल से जुड़े हुए हैं और इस दौरान उन्होंने दोनों दलों (कांग्रेस, भाजपा) के मुख्यमंत्रियों को नजदीक से अनुभव किया है और दोनों दलों की कार्यशैली, विचारधारा देखी।

उन्होंने कहा कि वह भाजपा में इसलिए शामिल हो रहे हैं, क्योंकि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित हैं, जो साधारण से साधारण आदमी का सुख-दुख समझते हैं। बैंसला ने कहा कि उन्हें पद का लालच नहीं है और वह चाहते हैं कि न्याय से वंचित लोगों को उनका हक मिले।

Spread the love

About desk

Check Also

अग्निपरीक्षा में सत फीसदी सही निकली EVM, सही पाए गए वीवीपैट

चैनल हिंदुस्तान डेस्क: लोकसभा चुनाव के दौरान ईवीएम की विश्वसनीयता पर विपक्षी दलों की ओर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *