चैनल हिंदुस्तान डेस्क: पांच दिनों की लगातार सीबीआई पूछताछ के बाद आखिरकार कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार मुक्ति मिली। वह बुधवार को कोलकाता लौटने की तैयारी में थे। बुधवार को सिर्फ तीन घंटे पूछताछ के बाद राजीव कुमार को छोड़ दिया गया। सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, राजीव कुमार से फिलहाल पूछताछ खत्म हुई। अब अगले दिन उनको नहीं बुलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, बुधवार को ही राजीव कुमार कोलकाता लौट आयेंगे। जानकारी के अनुसार, उनसे पिछले पांच दिनों में प्राय: 35 घंटे सीबीआई अधिकारियों ने पूछताछ की। राजीव कुमार के अधिवक्ता के मुताबिक, कोलकाता के पुलिस कमिश्नर ने पूछताछ में सीबीआइ का पूरा सहयोग किया। हालांकि सीबीआई की तरफ से इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी गयी है।
