Breaking News
Home / मनोरंजन / 18+ / ऐसे शुरू हुई थी राजीव और सोनिया की लव स्टोरी

ऐसे शुरू हुई थी राजीव और सोनिया की लव स्टोरी

डेस्क: आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिन हैं, उनका जन्म 20 अगस्‍त 1944 को हुआ था एवं 1991 में तमिलनाडु में उनकी हत्‍या कर दी गई थी। इंद्रा गाँधी की हत्या के बाद वे ४० वर्ष के उम्र में प्रधानमंत्री बने थे। इंडिया के सबसे काम उम्र में प्रधानमंत्री बनाने का गौरव उन्हें प्राप्त है।
आइये हमें आज हम आपको राजीव गांधी की प्रेम कहानी के बारे में बताते है:

जिस तरह उनके राजनैतिक किस्से दुनिया भर में प्रसिद्ध है ठीक उसी तरह उनकी लव लाइफ भी काफी दिलचस्प रही है। बता दें कि राजीव ने सोनिया को पहली बार कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के एक ग्रीक रेस्टोरेंट में देखा था और देखते ही उन्हें अपना दिल दे बैठे थे। ऐसा कहा जाता है कि सोनिया के करीब आने के लिए राजीव ने कई पापड़ बेले यही नहीं बल्कि उन्होंने रेस्टोरेंट मालिक से ये भी रिक्वेस्ट कर दी थी कि वे उन्हें सोनिया की बगल वाली सीट दे दे।

​खास बात तो यह है कि राजीव ने इसी दिन सोनिया से अपनी दिल की बात बोल दी इसके बाद दोनों की मुलकातो का सिलसिला जारी हो गया जो करीब तीन साल तक चला। इसके बाद वर्ष 1969 में सोनिया और राजीव गांधी की शादी पक्की हो गई और शादी के बाद सोनिया गांधी को 1983 में भारत की नागरिकता मिली।

​बता दें कि टेलीकॉम और आईटी क्रांति की शुरुआत राजीव गांधी के जमाने में ही हुई थी। अपने 47 साल के सफर में राजीव का राजनीतिक जीवन 10 साल का रहा, जिसमें 5 साल वो देश के प्रधानमंत्री रहे। वे देश के छठवें प्रधानमंत्री थे।

Spread the love

About admin

Check Also

सुषमा स्वराज ने रचे कई इतिहास

चैनल हिंदुस्तान डेस्क: भाजपा की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *