चैनल हिंदुस्तान डेस्क: कोलकाता पुलिस प्रमुख राजीव कुमार और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद कुणाल घोष चिटफंड मामलों में पूछताछ के लिए सोमवार को सीबीआई (CBI) के समक्ष पेश हुए । कुमार आज तीसरे दिन और घोष दूसरे दिन सीबीआई के समक्ष पेश हुए।
मिली जानकारी के मुताबिक राजीव कुमार ने SIT के अन्य अधिकारियों पर दोषारोपण किया, राजीव कुमार ने सीबीआई को बताया कि उस दौरान वह बिधाननगर कमिश्नरेट को संभालने में व्यस्त थे।
उन्होंने सीबीआई को बताया है कि उस समय एसआइटी को अर्नब घोष संभाल रहे थे। उन्होंने सीबीआई को बताया कि घोष जांच के लिए बहुत काबिल थे और उनके पास सारी व्यवस्था व जानकारी थी, क्योंकि उन्होंने सीबीआई अधिकारी के रूप में भी काम किया था।
उधर कुणाल घोष ने स्वीकार किया कि उन पर SIT अधिकारियों ने किसी भी राजनीतिक नेता का नाम नहीं लेने का दबाव बनाया था।
कुणाल घोष ने दावा किया कि राजीव कुमार एसआईटी के संचालन के तौर पर पक्षपाती थे। उन्होंने कहा है कि उन्होंने जांच के दौरान एसआईटी को प्रासंगिक दस्तावेज और नाम भी दिये थे। जिस पर गौर नहीं किया गया। स्पष्ट रूप से उनके द्वारा अनदेखी की गई थी।
