चैनल हिंदुस्तान डेस्क: लोकसभा चुनाव से पहले कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार का तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह पर एडीजी एंड आईजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) पश्चिम बंगाल अनुज शर्मा को नया कोलकाता पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। राजीव कुमार को एडीजी और आईजी सीआईडी पदभार सौंपा गया है। राजीव कुमार सारदा चिटफंड घोटाले में इन दिनों सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं।
राजीव कुमार के तबादले का आदेश सोमवार को ही आ गया था। हालांकि इसके बाद नये पुलिस आयुक्त के पद के लिए कई नाम सामने आ रहे थे, जिनमें अनुज शर्मा की दावेदारी मजबूत मानी जा रही थी। मंगलवार को उनकी कोलकाता पुलिस आयुक्त पद पर नियुक्ति की औपचारिक घोषणा भी की गई।
वहीं दूसरी ओर राज्य के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के फेरबदल किये गये हैं। इनमें एडीजी रैंक के जयंत कुमार बसु को स्पेशल सीपी 2 (कोलकाता) को एडीजी रैंक पर डायरेक्टरेट ऑफ इकनोमिक ऑफेंस का डायरेक्टर बनाया गया है। एडीजी एंड आईजीपी-आईबी- पश्चिम बंगाल सिद्धि नाथ गुप्ता को पश्चिम बंगाल एडीजी एंड आईजीपी (एल एंड ओ), एडीजी एंड आईजीपी -सीआईडी-पश्चिम बंगाल संजय सिन्हा को एडीजी एंड आईजीपी साउथ बंगाल का पदभार दिया गया। एडीजी एंड आईजीपी साउथ बंगाल नीरज कुमार सिंह को एडीजी एंड आईजीपी -आईबी-पश्चिम बंगाल, आईजी रैंक के कोलकाता पुलिस के एडिशनल सीपी 4 के जयरमन को आईजीपी (मोब. एंड कौर्ड.) पश्चिम बंगाल।
वहीं आईजीपी (मोब. एंड कौर्ड.) पश्चिम बंगाल सरोज कुमार गजमेर को पश्चिम बंगाल आईजीपी वेलफेयर का पदभार सौंपा गया। एडीजी रैंक पर डायरेक्टरेट ऑफ इकनोमिक ऑफेंस के डायरेक्टर विशाल गर्ग को आईजी रैंक पर हावड़ा पुलिस कमिशनरेट का नया सीपी बनाया गया।
वहीं डीआईजी रैंक के हावड़ा पुलिस कमिशनरेट के सीपी डॉ. तनमय राय चौधरी को डीआई बर्दवान रेंज का पदभार सौंपा गया। इनके अलावा कोलकाता की संयुक्त पुलिस आयुक्त (ओ) पारुल कुश जैन को डीआईजी ट्रेनिंग पश्चिम बंगाल बनाया गया, डीआईजी ट्रेनिंग पश्चिम बंगाल मो. इमरान वाहाब को पश्चिम बंगाल के स्पेशल आईजी ऑफ करेक्शनल सर्विसेज, को-सैप सेकेंड बटालियन राशिद मुनिर खान को एसपी बारुइपुर पुलिस डिस्ट्रिक्ट और एसपी बारुइपुर पुलिस डिस्ट्रिक्ट अजय प्रसाद को को-सैप सेकेंड बटालियन का पदभार सौंपा गया।