चैनल हिंदुस्तान डेस्क: पुलवामा हमले के बाद हुई एयर स्ट्राइक पर चल रही सियासत अभी थमी भी नहीं थी कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है। कर्नाटक के मेंगलुरु में रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा कि पांच साल में हमारी सेना ने तीन बार अपनी सीमा से बाहर जाकर स्ट्राइक की। जिनमें से उन्होंने दो स्ट्राइक की जानकारी देने की बात भी कही।
गृहमंत्री राजनाथ ने कहा कि जब पाकिस्तान से आए आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के उरी में हमारे सोए हुए जवानों पर हमला किया, जिसमें 17 जवान शहीद हो गए थे। तब हमने पहली बार अपनी सीमा लांघकर स्ट्राइक की, वहीं दूसरी बार ऐसा ही हमला सेना ने पुलवामा हमले के बाद किया। हालांकि उन्होंने तीसरी स्ट्राइक के बारे में जानकारी नहीं दी।