Breaking News
Home / राज्य / जम्मू-कश्मीर / बसंतर पुल राष्ट्र को समर्पित करेंगे राजनाथ सिंह

बसंतर पुल राष्ट्र को समर्पित करेंगे राजनाथ सिंह

चैनल हिंदुस्तान डेस्क: जम्मू – कश्मीर के दौरे पर शनिवार को जा रहे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ सटे जिला सांबा में बसंतर दरिया पर निर्मित पुल को जनता को समर्पित करेंगे। सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण 617 मीटर लंबा यह पुल जिला सांबा के सीमावर्ती इलाको में सेना की आप्रेशनल गतिविधियों में सहायक होने के अलावा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे हजारों लोगों को भी आपस में जोड़ेगा।

यह पुल मौजूदा पठानकोट- जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के विकल्प के तौर पर कठुआ-जम्मू सीमा सड़क के तौर पर भी विकसित करने में सहायक होगा। यह पुल राजपुरा-मडवाल, पगंडुुर-फुलपुर सड़क पर बसंतर दरिया पर लगभग 40 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है।

संबधित अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय रक्षा मंत्री अपने इस दौरे के दौरान पुल का उदघाटन करने के अलावा जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों, राज्य के आंतरिक और बाहरी सुरक्षा परिदृश्य पर भी संबधित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वह सेना की युद्धक तैयारियों का भी जायजा लेंगे।

उन्होंने बताया कि बसंतर पुल के उदघाटन के समय केंद्रीय रक्षा मंत्री के साथ पीएमओ में राज्यमंत्री डा जितेंद्र सिंह, थलसेना प्रमुख जनरल विपिन रावत, महानिदेशक सीमा सड़क संगठन लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह भी मौजूद रहेंगे।

Spread the love

About desk

Check Also

LoC पर भारत का करारा जवाब, फायरिंग में निशाना बने कई पाक पोस्ट और सैनिक

चैनल हिंदुस्तान डेस्क: पाकिस्तान लगातार सीमा पार से गोलियां बरसा रहा है। अब एक बार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *