चैनल हिंदुस्तान डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी को लेकर बुधवार को विपक्ष के सदस्य संसद में हंगामा कर रहे हैं। लोकसभा में स्पीकर की मनाही के बावजूद सदन में विपक्ष का हंगामा जारी है। विपक्षी सदस्य मांग कर रहे हैं कि ट्रंप के बयान पर पीएम मोदी स्पष्टीकरण दें। विपक्षी सांसद सदन में ‘प्रधानमंत्री जबाव दो’ के नारे लगा रहे हैं। विपक्षी सांसद ‘तानाशही नहीं चलेगी’ के नारे लगाते भी सदन में नजर आ रहे हैं।
सरकार की ओर से सदन में कहा गया कि रक्षा मंत्री ट्रंप के बयान पर जवाब दे देंगे लेकिन इसके बाद भी विपक्षी सांसद पीएम से स्पष्टीकरण की मांग पर अड़े हुए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बुधवार को कहा कि कश्मीर मुद्दे पर किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता का प्रश्न ही नहीं उठता है। राष्ट्रीय स्वाभिमान को लेकर हम किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे।
आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ मुलाकात के दौरान एक हैरान करने वाला बयान दिया जिसपर बवाल मच गया है। सोमवार को व्हाइट हाउस में मुलाकात के बाद ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने की पेशकश की। ट्रंप ने दावा किया कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनसे कहा था कि वह कश्मीर में विवाद के निपटारे में मदद करें और उन्हें मध्यस्थता करने में खुशी होगी।